आध्यात्मिक विचार - 5-3-2012
इस मन रूपी मन्दिर में प्रेम और सेवा के भाव रूप हीरे और मोतीयों की सीढ़ियाँ बना कर पहुँचा जाता है।
जो व्यक्ति प्रेम और सेवा के भाव रूपी हीरे और मोतीयों को निरन्तर एकत्रित करता रहता है, उस व्यक्ति का मन रूपी मन्दिर में, एक दिन प्रभु से मिलन हो ही जाता हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)