आध्यात्मिक विचार - 10/12/2010

जिस प्रकार जो वस्तु जहाँ पर होती है वहीं ढूंढने पर मिलती है उसी प्रकार सुख और शान्ति जहाँ पर है वहीं तलाश करनी चाहिये।
सुख और शान्ति प्रत्येक व्यक्ति के स्वयं के अन्दर स्थित रहती है, लेकिन हर व्यक्ति अपना सारा जीवन सुख और शान्ति की तलाश में संसार में इधर-उधर भटकता रहता है, जबकि संसार में दुख और अशान्ति के अलावा उसके हाथ अन्य कुछ नहीं आता है।