आध्यात्मिक विचार - 27-03-2011

ज्ञानी बनकर कभी ज्ञान प्राप्त नहीं होता है, ज्ञान हमेशा अज्ञानी बनकर ही प्राप्त किया जा सकता है।

जिस प्रकार एक अबोध बालक प्रश्न पूछता है और उस प्रश्न के उत्तर को सहज-भाव से स्वीकार करता है, उसी प्रकार प्रश्न पूछने पर और उत्तर को स्वीकार करने वाला ही ज्ञान की प्राप्ति कर पाता है।

ज्ञानी बनकर कभी ज्ञान प्राप्त नहीं होता है, ज्ञान हमेशा अज्ञानी बनकर ही प्राप्त किया जा सकता है, क्योंकि बिना ज्ञान के विज्ञान यानि अनुभव असंभव है।