आध्यात्मिक विचार - 28-02-2011

कोई भी व्यक्ति न तो खाली हाथ इस संसार में आता है और न ही खाली हाथ इस संसार से जाता है।

जन्म और मृत्यु संस्कारों पर आधारित होती है और संस्कारों की उत्पत्ति कर्म से होती है, और कर्म के द्वारा ही संस्कारों से मुक्त हुआ जा सकता है, संस्कारों का उत्पन्न न होना ही मुक्ति है।

मनुष्य पुराने संस्कारों को साथ लेकर संसार में आता है और नये संस्कारों को साथ लेकर संसार से चला जाता है।