आध्यात्मिक विचार - 02-03-2011


भक्ति वह प्रेम स्वरूप है जिसे बताया नहीं जा सकता है बल्कि स्वयं ही अनुभव किया जा सकता है जिस व्यक्ति को भगवान का अनुभव हो जाता है उसमें भक्ति स्वयं प्रकाशित होने लगती है।

भक्ति को प्राप्त करके वह व्यक्ति कभी भी कुछ नहीं चाहता है, न किसी बात का शोक करता है, न किसी से घृणा करता है, न ही किसी संसारिक वस्तु में आसक्त होता है, और न किसी वस्तु का त्याग ही करता है।